टारगेट की टेंशन के बीच बिजली की खपत में राहत
ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों को इन दिनों केवल लक्ष्य वसूली कीचिंता सता रही है, ऐसे में कंपनी के लिए राहत की खबर बिजली खपत को लेकर है। मार्च का महीना आधे से अधिक बीत चुका है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर में मौसम में आए बदलाव की वजह से खपत में अधिक इजाफा देखने को नहीं मिला है, जिस हिसाब से गर्मी की शुरुआत हुई थी, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि इसी महीने खपत पचास लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।
सुबह एवं शाम की ठंडक होने के कारण बिजली की खपत इन दिनों 36 से 37 लाख यूनिट ही हो रही है। जबकि इस साल मौसम वैज्ञानिकों ने रिकार्ड गर्मी पड़ने की घोषणा की थी, हाल फिलहाल तो जनता को इससे मामूली राहत है, लेकिन आगे देखना यह है कि आने वाले दिनों में क्या स्थिति रहती है। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी पूरी से तैयार रहने की बात कह रहे हैं। गत वर्ष की बात की जाए तो पिछले साल बिजली गर्मी में खपत का नया रिकार्ड बना था और यह बढ़कर 70 लाख यूनिट से अधिक तक पहुंच गई थी।
20 जोनों में निकली टीम, 610 काटे कनेक्शन
बिजली कंपनी आउटसोर्स कर्मचारियों से लेकर डीजीएम लेवल तक के अधिकारी इन दिनों बकायादारों से वसूली पर फोकस किए हुए हैं। शनिवार को बिजली विभाग के सभी 20 जोन पर टीमें बकायादारों की सूची लेकर निकलीं और इन टीमों ने सुबह से लेकर देर शाम तक बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं ने बकाया भी जमा कराया, वहीं बकाया बिल की राशि नहीं देने वाले 610 उपभोक्ताओं के कनेक्शन टीम ने काटे। अधिकारियों के मुताबिक जो बिल नहीं भरेगा उसका कनेक्शन काटा जाएगा।
आज इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
बिजली कंपनी द्वारा रविवार को शहर के कई इलाकों में पांच घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी से मिली सूचना के मुताबिक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक गोला का मंदिर, नारायण विहार, सिद्धेश्वर नगर, बैंक कॉलोनी, तृप्ती नगर, कृष्णा नगर चौराहा, गरम सडक, माल रोड, जिला अस्पताल मुरार, नदी पार टाल, इंडस्ट्रियल एरिया कांच मिल, आरपी कॉलोनी, तानसेन रोड, रेशम मील, न्यू कॉलोनी एक से तीन, प्रगति नगर, चार शहर का नाका, वैष्णवपुरम, आनंद गनर, सीपी कॉलोनी, वंशीपुरा, एसएलपी कॉलेज, गौशाला, हुरावली, मोहनपुर, पवनसुत कॉलोनी, सिरौल आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
अभी बिजली की खपत कम चल रही है प्रतिदिन 36 से 37 लाख यूनिट बिजली जल रही है, मेरा बकायादारों से यही कहना है कि कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया राशि जमा कराएं। नितिन मांगलिक, जीएम सिटी सर्किल बिजली कंपनी