रिलायंस और एनवीडिया भारत में AI सुपरकम्प्यूटर निर्माण करेगी

रिलायंस और एनवीडिया भारत में AI सुपरकम्प्यूटर निर्माण करेगी

 नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी आईटी कंपनी एनवीडिया के साथ मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सुपरकम्प्यूटर बनाने की शुक्रवार को घोषणा की। दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि कंपनियां एआई ढांचा बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी, जो आज भारत के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर से भी अधिक शक्तिशाली है। इस घोषणा से कुछ दिन पहले एनवीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेनसेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। एनवीडिया ने वर्ष 2004 में भारत में परिचालन शुरू किया था और यहां कंपनी के चार इंजीनियरिंग विकास केंद्र गुरुग्राम, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरू में हैं। इन केंद्रों में लगभग 3,800 कर्मी कार्यरत हैं।