मानपुर के 3860 फ्लैटों में से 1378 की रजिस्ट्री, 2482 को पजेशन देने का इंतजार

मानपुर के 3860 फ्लैटों में से 1378 की रजिस्ट्री, 2482 को पजेशन देने का इंतजार

ग्वालियर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर (सागरताल) में निर्माणाधीन 3860 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। साथ ही निगम ने 1378 हितग्राहियों को रजिस्ट्री कर पजेशन भी दे दिया है। अब योजना के 2482 हितग्राहियों को जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराकर पजेशन देने का इंतजार जारी है। जिसके चलते कुछ हितग्राहियों को जून से अगस्त के बीच चाबी सौंप दी जाएगी। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम ने मानपुर 1 व 2 में 2 लाख कीमत वाले वन बीएचके स्लम ईडब्ल्यूएस के 1200 फ्लैट में से 386 की रजिस्ट्री की जा चुकी है और इसमें लगभग 814 फ्लैट बकाया हैं।

इसी क्रम में 5.50 लाख कीमत वाले नॉन स्लम के 912 वन बीएचके फ्लैट में से 715 की रजिस्ट्री होने के बाद 197 की रजिस्ट्री व थ्री बीएचके वाले 64 एमआईजी फ्लैट में से 52 की रजिस्ट्री होने के बाद 12 व टू बीएचके वाले एलआईजी के 320 फ्लैट में से 225 की रजिस्ट्री की होने के बाद केवल 95 के दस्तावेज विलेख होना बकाया हैं। निगम संपदा शाखा से जुड़े जानकारों की मानें तो निगम द्वारा हितग्राहियों को रजिस्ट्री कर तत्काल पजेशन दिया जा रहा है, लेकिन हितग्राही राशि देने के बाद मेंटेनेंस की राशि न देकर रजिस्ट्री कराने में जानबूझकर लेटलतीफी कर रहे हैं।

सिरोल प्रोजेक्ट में भी बन रहे हैं 696 फ्लैट

हुरावली क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सिरोल प्रोजेक्ट में कुल 696 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिनमें से टू बीएचके के 384 और थ्री बीएचके के 312 फ्लैट हैं। यहां अभी कार्य जारी है और 2024 के अंत तक एम-1 व एम-2 मल्टी स्टोरी में पजेशन देने की तैयारी की जा रही है। वहीं महलगांव में कुल 768 फ्लैट हैं, जिनमें टू बीएचके के 128 तथा थ्री बीएचके के 640 फ्लैट हैं और ज्यादातर पर पजेशन दिया जा चुका है।

मानपुर आवासीय योजना में लगातार रजिस्ट्री कर पजेशन दिया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और लोगों को पैसा देने के बाद रजिस्ट्री कराने में लेटलतीफी कर रहे हैं। अरविन्द चतुर्वेदी, संपदा अधिकारी, नगर निगम ग्वालियर