वेयर हाउसिंग के क्षेत्रीय प्रबंधक 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबलपुर। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कापोर्रेशन दमोहनाका कृषि उपज मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक को लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत वेयर हाउस का किराया जारी करने के लिए मांगी थी, जिसकी पहली किश्त 10 हजार रुपए लेकर पीड़ित गुरुवार को उसके पास गया था। आरोपी क्षेत्रीय प्रबंधक अक्टूबर माह में सेवानिवृत होने वाला है। लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरेला के ग्राम पुरवा पटपारा निवासी अमित सिंह ठाकुर ने जानकारी दी थी कि उसकी माताजी के नाम से वेयर हाउस है। जिसका पूरा लेन देन वहीं करता है। वेयर हाउस का लगभग दो साल से किराया नहीं मिला है। जिसके लिए उसने मध्यप्रदेश हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कापोरेशन दमोहनाका कृषि उपज मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया से संपर्क किया। जिसके एवज में क्षेत्रीय प्रबंधक ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसकी पहली किश्त 10 हजार रुपए गुरुवार को देना है। शिकायत पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वाप्निल दास के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने गुरुवार सुबह आरोपी क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया के कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय आवास में घेराबंदी की और जैसे ही अमित ने उसे 10 हजार रुपए दिए, तभी टीम ने अंदर घुसकर दबिश देकर रुपए जब्त कर लिए। लोकायुक्त टीम को जांच में 6 से सात लाख रुपए के बाउचर भी मिले है। जिसका किराया अमित सिंह को मिलना था।