ई-चालान की वसूली हुई सख्त... अब पुलिस घर-घर देगी दस्तक
इंदौर। सड़कों पर नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार करने के संकेत दिए हैं। पुलिस ने खासकर ऐसे वाहन चालक पर फोकस करेगी, जो ई-चालान का भुगताान नहीं करते हैं। पुलिस अब उनके घर पहुंचेगी और जुर्माना वसूल करेगी। उक्त जानकारी रविवार को शहर के यातायात को लेकर डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल ने यातायात प्रबंधन की टीम की बैठक में दी।
संसाधन के साथ रहेगी मुस्तैदी
डीसीपी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में यातायात प्रबंधन में 6 क्यूआरटी टीमें यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही हैं। सभी क्यूआरटी का नंबर जोन के आधार पर कर, बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु प्रत्येक जोन में दो-दो क्यूआरटी टीमें बनाकर प्रत्येक क्यूआरटी में 5-5 अधिकारी, कर्मचारी रहेंगे। एसीपी अपनी-अपनी क्यूआरटी का यातायात के दबाव के आधार पर दो-दो निश्चित नोडल पॉइंट बनाएंगे जो उनके नेतृत्व में कार्य करेगी। सभी क्यूआरटी टीम अपने साथ पीए सिस्टम रखेंगे। अधिकारी अपने साथ बॉडी वार्म कैमरा रखेंगे।
सूबेदार लगाएंगे कोर्ट
बैठक में बताया गया कि रेड लाइट उल्लंघन के आरएलवीडी के ई-चालान का समन शुल्क जमा करवाने हेतु जोनवार प्रभारी सूबेदार भी मोबाईल कोर्ट लगाएंगे। उद्देश्य साफ़ है अधिक से अधिक आरएलवीडी के चालानों का भुगतान कराया जाए। प्रतिदिन आरएलवीडी के चालान टीएमसी में लगे सॉफ्टवेयर में जनरेट होते हैं ।
आठवें दिन पुलिस पहुंचेगी घर पर
उल्लंघन करने वालों को 7 दिन का समय चालान भुगतान करने हेतु दिया जाता है, ऐसे व्यक्ति जो ई- चालान का भुगतान नहीं करते हैं, 7 दिवस पश्चात आरटीओ की वेबसाइट से वाहन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का नाम, पता व मोबाईल नंबर की जानकारी निकाली जाएगी। घर जाकर वसूली की जाएगी।