बागियों ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की धड़कनें, बिगड़े दोनों दलों के समीकरण

बागियों ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की धड़कनें, बिगड़े दोनों दलों के समीकरण

भोपाल। प्रदेश में नाम वापसी के बाद कई सीटों पर बागी प्रत्याशियों की मौजूदगी ने लगभग तीन दर्जन से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बना दी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल इस समस्या से जूझ रहे हैं। मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड से लेकर विंध्य अंचल तक कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन गई है। बुरहानपुर, मुरैना, सीधी, निवाड़ी, आलोट, भिंड, टीकमगढ़, सतना, गोटेगांव, भिंड, महू और बड़नगर सहित ऐसी कई सीटों पर चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, अनुमान लगाना मुश्किल है। यहां चुनावी मुकाबले बेहद दिलचस्प हो गए हैं। धार में तो दोनों दलों के बागियों के कारण मुकाबला चतुष्कोणीय बन गया है। भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण कई नेता निर्दलीय, तो कुछ सपा-बसपा अथवा आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं।