सिलक्यारा टनल खुदाई में देर रात मशीन के सामने सरिया आया

कटिंग शुरू, सुबह निकाले जा सकेंगे मजदूर

सिलक्यारा टनल खुदाई में देर रात मशीन के सामने सरिया आया

सिलक्यारा/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने का काम देर रात उस समय रुक गया जब ड्रिलिंग मशीन के सामने सरिया आ गया। सूत्रों ने कहा कि सरिये की कटिंग के बाद सुबह तक फंसे हुए मजदूरों को निकालने का काम हो सकेगा। इससे पहले रेस्क्यू आॅपरेशन के संबंध में बुधवार को पीएम के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि आॅगर मशीन से ड्रिलिंग बंद कर दी गई है और प्रोफेशनल कटर को सुरंग में सरिया काटने के लिए भेजा गया है। उसके निकलने के बाद फिर मशीन से ड्रिलिंग की जाएगी। कुल 50 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली है। अब 10 मीटर की ड्रिलिंग बची है। मजदूरों को निकाल कर तुरंत मेडिकल सहायता मुहैया कराने के लिए 41 बेड का एक अस्पताल तैयार किया गया है। 41 एंबुलेंस, एयर लिμट की फैसेलिटी भी तैयार है।

टनल में फंसे मजदूरों के साथियों ने कहा कि वे उनके लिए आखिरी भोजन पैकेट तैयार कर रहे हैं। कल वे साथ में खाना खाएंगे। - मनीष प्रसाद