रेट डबल...फिर भी फुल : महाकाल लोक बनाए जाने के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा

रेट डबल...फिर भी फुल : महाकाल लोक बनाए जाने के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा

इंदौर। मप्र अब सैलानियों की पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि यहां अब पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। इंदौर और इसके आसपास के एमपी टूरिज्म के सभी होटल्स के रेट डबल होने के बावजूद पैक हो चुके हैं। हनुवंतिया में फिलहाल जल महोत्सव चल रहा है, जहां सैलानी काफी पहुंच रहे हैं। वहीं उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल होने से भी बड़ी संख्या में धार्मिक आस्था के साथ सैलानी पहुंचते हैं। एमपी टूरिज्म के कॉटेज और होटल के रूम 6990 प्लस टैक्स में नॉर्मल डेज में बुक किया जाता है और वीक एंड में 9000 प्लस टैक्स तक में रूम दिए जाते थे, लेकिन टूरिज्म विभाग ने सैलानियों की संख्या और उत्साह को देखते हुए अभी रेट बढ़ा दिए हैं।

फिलहाल 31 दिसंबर तक 11,000 से 15,000 तक बुकिंग की गई है, तब भी बुकिंग फुल हो चुकी है। हनुवंतिया में जल महोत्सव चल रहा है। 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक यह चलेगा। यहां लगभग 10 टूरिज्म के कॉटेज और 90 टेंट लगाए गए हैं। मांडू की मालवा रिसोर्ट जहां 32 रूम हैं, जो 31 दिसंबर तक पूरे फुल हैं। वहीं महेश्वर के नर्मदा रिसोर्ट में 34 रूम हैं, वह भी 31 दिसंबर तक पैक है। सैलानी में 23 कॉटेज फुल हैं। ओंकारेश्वर में 33 कमरे पहले से बुक है, वहीं चोरल में वाटर एक्टिविटीज के कारण सैलानी काफी मात्रा में पहुंचते हैं वहां के रूम भी फुल हो चुके हैं।

महाकाल लोक बनाए जाने के बाद रश अधिक

उज्जैन में महाकाल लोक बनाए जाने के बाद सैलानियों की संख्या काफी अधिक हो चुकी है। लाखों की संख्या में लोग उज्जैन दर्शन और महाकाल लोक देखने पहुंचते हैं, जिसका फुट फॉल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को मिलता है। इंदौर और इंदौर के आसपास के क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलता है ।

झाबुआ, मंदसौर और बुरहानपुर फिलहाल खाली

झाबुआ , मंदसौर और बुरहानपुर फिलहाल 28, 29 और 30 को कुछ बुकिंग कम है और 31 फुल है । यहां पयर्टक जरूर रुक सकते हैं, जबकि उज्जैनी और शिप्रा फुल हो चुके हैं और गांधी सागर पैक बताया जा रहा है ।

31 दिसंबर तक सभी होटल पैक

एमपी टूरिज्म के एक्जीक्यूटिव श्याम तिवारी ने बताया कि पिछले सालों को तुलना में पर्यटकों में काफी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि लगभग सभी टूरिज्म के होटल्स बुक हो चुके हैं। अभी भी बुकिंग आ रही है, पर अब लोगों को पता चलने लगा है कि बुकिंग फुल हो चुकी है। 31 दिसंबर तक सभी होटल पैक हो चुके हैं।