राष्ट्रीय स्वयं सेवक संंघ ने निकाला फूलबाग-पड़ाव क्षेत्र में पथ संंचलन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संंघ ने निकाला फूलबाग-पड़ाव क्षेत्र में पथ संंचलन

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महानगर के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का पथ संचलन रविवार को फूलबाग मैदान से घोष की ध्वनि पर कदमताल करते हुए निकाला गया। जिसमें गणवेशधारी विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ध्वनि की लय पर कदमताल करते हुए देख राहगीर सराहना करते हुए देखे गए। वहीं रास्ते में कई स्थानों पर शहरवासियों ने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रविवार की दोपहर पथ संचलन फूलबाग मैदान से शुरू होकर लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, पड़ाव चौराहा, गांधीनगर रेलवे क्रॉसिंग, खेड़ापति मंदिर, द्वारिकापुरी, श्रुति एनक्लेव, अपोलो हॉस्पिटल, जीडीए ऑफिस होते हुए वापस फूलबाग मैदान पर पहुंचा।

जहां समागम स्थल फूलबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के सह प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया, विशिष्ट अतिथि ग्वालियर विभाग के सह विभाग संघचालक अशोक पाठक रहे। अध्यक्षता निर्माण आईएएस कोचिंग संचालक संजय गुप्ता ने की। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने श्रीराम नाम की आकृति बनाई। कार्यक्रम में विभाग विद्यार्थी प्रमुख मुनेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

कलियुग में संगठन की शक्ति ही प्रधान: मुख्य वक्ता ने कहा कि सतयुग में ज्ञान शक्ति, त्रेता में मंत्र शक्ति, द्वापर में युद्ध शक्ति का बल था,किन्तु कलियुग में संगठन की शक्ति ही प्रधान है। उन्होंने कहा कि इस शक्ति का जीता जागता उदाहरण 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में धूमधाम से हुई।