जम्मू में 12वीं सदी की दुर्लभ मूर्तियां मिलीं
जम्मू। भगवान शिव और देवी इंद्राणी की मूर्तियों की 12वीं शताब्दी ईस्वी की एक जोड़ी खुदाई में मिली है। अधिकारियों ने कहा कि प्राचीन मूर्तियां जम्मू के बाहरी इलाके में भौर शिविर में खुदाई के दौरान मिलीं। प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह पाया गया है कि 12वीं शताब्दी ईस्वी की मूर्तियां बहुत दुर्लभ हैं। ये मूर्तियां देवी इंद्राणी के मानव रूपों को दर्शाती हैं, जिनका माप 28 गुणा 13.5 इंच व वजन 55 किग्रा है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की मूर्ति का माप 21 गुणा 14 इंच है और इसका वजन 40 किग्रा है। पुरातत्व विभाग ने संरक्षण के लिए मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया।