155 देशों से लाए जल से होगा रामलला का अभिषेक

155 देशों से लाए जल से होगा रामलला का अभिषेक

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का जलाभिषेक 155 देशों के जल से किया जाएगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने गुरुवार को यहां विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय के कारसेवकपुरम् में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दुनिया के 155 देशों के जल से 23 अप्रैल को राममंदिर का जलाभिषेक कर पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। तब हमने आह्वान किया था कि देश के सभी नदियों का जल और रज अयोध्या पहुंचे जिसे कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा किया है और अयोध्या में पूजन हुआ है। तब दिल्ली के पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली के मन में विचार आया कि विश्व के सभी नदियों, समुंदरों का जल इकट्ठा करके राम मंदिर का अभिषेक किया जाए, जो चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसको उन्होंने पूरा किया।