22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में होगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
महाआरती के बाद राम भक्त कर सकेंगे दर्शन
अयोध्या। यूपी के अयोध्या में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख और शुभ मुहूर्त तय होने के साथ पूरे अनुष्ठान का खाका तैयार हो गया है। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में मध्याह्न काल में प्राण प्रतिष्ठा और पहली महाआरती होगी। खास बात यह है कि गर्भगृह में रामलला की एक नहीं, बल्कि दो मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इनमें एक अचल मूर्ति होगी, जो गर्भगृह में विद्यमान रहेगी। वहीं, दूसरी चल यानी उत्सव मूर्ति होगी। इसका विशेष अवसरों पर राम भक्तों को दर्शन मिलेगा।
पीएम मोदी के हाथों होगा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान
प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान बतौर यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आचार्यत्व की भूमिका निभाने का जिम्मा काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित को सौंपा है। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11.30 से 12.30 के बीच मोदी की मौजूदगी में मुख्य पूजा होगी। इसमें षोडशोपचार पूजन के बाद मूर्तियों पर अक्षत छोड़ा जाएगा और पहली महाआरती के बाद रामलला भक्तों को दर्शन देंगे।