दमोह का रामभक्त बालों से रथ खींचते हुए 501 किमी दूर अयोध्या पहुंचेगा, 12 दिन तक रोज 50 किमी चलेगा
दमोह। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा पिकअप वाहन के बने रथ को अपने बालों से खींचते हुए गुरुवार दोपहर 12.30 बजे रवाना हुए। बटियागढ़ से रथ यात्रा को रवाना करने के लिए सवा लाख मानस पाठ के महंत श्री भगवान वेदांताचार्य पहुंचे थे। रथ यात्रा के प्रेरणास्रोत मनोज देवलिया पूरी यात्रा में बद्री के साथ रहेंगे। 42 वर्षीय बद्री ने बताया कि उन्होंने यह संकल्प श्रीराम मंदिर के निर्माण के शुभारंभ अवसर पर लिया है। उनका कहना है कि वे 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे। बद्री ने बताया कि मैं एक स्टंटमैन हूं। कई टेलीविजन शो में हिस्सा ले चुका हूं। पवन पुत्र हनुमान की कृपा है और इसलिए मन में मेरे एक विचार आया और मैंने उसे संकल्प का रूप दे दिया। इसलिए अब मैं अपने बालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या जी पहुंचूंगा।
22 जनवरी को पूरी होगी यात्रा
बद्री ने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि प्रतिदिन करीब 50 किलोमीटर की पदयात्रा करूंगा और 22 जनवरी को 501 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लूंगा। बता दें कि बटियागढ़ के बद्री विश्वकर्मा कई साल पहले उस समय चर्चाओं में आए, जब उन्होंने अपने सीने पर कई बड़े पत्थरों को घन से तुड़वाया और वह पूरी तरह सुरक्षित रहे। उनका यह शौक बढ़ता गया और उन्होंने टीवी के कई रियलिटी शो में हिस्सा लेकर वहां भी प्रदर्शन किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर, करण जौहर समेत कई फिल्मी कलाकार बद्री के स्टंट देख चुकी हैं।