राजमाता माधवी राजे की तबियत बिगड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली रवाना

राजमाता माधवी राजे की तबियत बिगड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली रवाना

ग्वालियर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबियत और ज्यादा बिगड़ गई है। वहीं तबियत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे कुछ रोज पहले ही दिल्ली चली गई थीं, अब ज्योतिरादित्य के बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने पिता के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं।

रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद अपने कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

हालत बताई जा रही नाजुक

बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स में भर्ती राजमाता माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक है। उनके लंग्स में इन्फेक्शन की बात सामने आयी थी, इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद से ही उनका इलाज दिल्ली एम्स में ही जारी है।