नगरीय विकास के मामले में भी राजस्थान मॉडल स्टेट
सीएम गहलोत ने सिटी पार्क का किया उद्घाटन
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में आॅक्सीजोन सिटी पार्क (द गार्डन आॅफ जॉय) का लोकार्पण किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और अन्य मंत्रियों के साथ पार्क का अवलोकन किया और पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उन्होंने गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटोशूट कराया। इससे पहले गहलोत ने वाणिज्यिक कर विभाग के हाल ही में बने कर भवन और दि कोटा सेंट्रल को- आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड कोटा के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं नवीन शाखा भवन की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय विकास में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है। इस पार्क में कोटावासियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खुशनुमा माहौल मिलेगा। यहां नेचर और म्यूजिक के बीच घूमकर वो तनावमुक्त होंगे। पार्क में दोनों प्रवेश द्वारों पर विशाल फव्वारे भी बनाए गए हैं। समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट सहित मंत्रिगण, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने पार्क के विकास और खासियतों की सम्पूर्ण जानकारी दी।