बारिश का दौर जारी, नया सिस्टम होगा एक्टिव
जबलपुर। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर पिछले चार दिनों से लगातार जारी है। अब तक प्रदेश में औसत से 8 फीसदी बारिश अधिक हो चुकी है। वहीं, मंगलवार से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम और सक्रिय होने जा रहा है। इससे 10 से 12 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है।
पश्चिमी मध्यप्रदेश में 39 फीसदी बारिश औसत से अधिक हो चुकी है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। रविवार सुबह तक नर्मदापुरम में 4 इंच, छिंदवाड़ा में 2.5, भोपाल में 2, बैतूल में 2 और दमोह में 1.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल में सीजन में अब तक 1,600 मिमी बारिश हो चुकी है। राजगढ़ में 1487 मिमी बारिश हो चुकी है। जबलपुर में बारिश का सालाना औसत 52 इंच पूरा होने वाला है। यहां पर अब तक 1,303.6 मिमी बारिश हो चुकी है।
बरगी डैम के गेट खुलने की संभावना नहीं : लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी डैम के गेट खोले जाने की संभावना को अधिकारियों ने खारिज कर दिया। बांध प्रभारी आरआर रोहित ने बताया कि डैम का जलस्तर 422.15 मीटर है।
मुरैना के पास 3 घंटे अवरूद्ध रहा ट्रेन रूट
मुरैना से धौलपुर के बीच रविवार की दोपहर रेलवे के डाउन ट्रैक की मिट्टी धंसक जाने से भोपाल-दिल्ली ट्रेन रूट 3 घंटे अवरूद्ध रहा। ट्रेक के नीचे की मिट्टी धंसकने के बाद दोपहर 12:00 बजे से इसे बंद कर दिया गया था। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य किया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन शुरू किया गया। इस दौरान छोटे स्टेशनों पर इंदौर-देहरादून, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को रोका भी गया।