वरिष्ठ नागरिकों की अभी रियायत बहाल करने के मूड में नहीं है रेलवे : जया सिन्हा
जबलपुर। कोविड काल में बंद की गई वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट में रियायत फिर बहाल करने के मूड में रेलवे नहीं है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड की चेयर पर्सन व सीईओ जया वर्मा सिन्हा जबलपुर प्रवास पर थीं। उनसे पीपुल्स समाचार ने बातचीत की और ये सवाल पूछा तो उनका कहना था कि हम पहले ही रेल यात्रियों को आधी रियायत दे रहे हैं और मूल लागत से आधा ही किराए के रूप में लेते हैं।
सी आरबी ने आगे कहा कि पश्चिम मध्य रेल जोन देश का सेंटर जोन है जहां से हर तरफ ट्रेनों का कनेक्शन है। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण जोन है लिहाजा यहां संरक्षा,सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लेने मैं आई हूं। मैंने इस प्रवास में अधिकारियों की मीटिंग, फील्ड इंस्पेक्शन किया है। क्रू लॉबी में,रेल पांतों के बीच और निचले स्टाफ से मिलकर उनकी समस्याएं पूछीं। ट्रैक्स पर जाकर काम देखा,वेल्डिंग कैसे होती है ये देखा। यहां के कामकाज से मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि रेलवे बिलकुल घाटे में नहीं चल रही है। ये पूरी तरह से लाभ में है।
गढ़ा और ग्वारीघाट को जबलपुर जोन में मर्ज करने विचार
रेलवे बोर्ड चेयरमैन से पूछा गया कि जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित गढ़ा और ग्वारीघाट स्टेशन एसईसीआर बिलासपुर जोन में आते हैं इन्हें जबलपुर जोन में किया जाए तो इनका संचालन बेहतर हो सकता है पर उन्होंने कहा कि मुझसे इस बारे में यहां के डीआरएम ने बताया है इस पर हम विचार करेंगे।
अलर्ट पर रहा पूरा रेलवे अमला
रेलवे बोर्ड चेयरमैन के आगमन को लेकर विगत 3 दिन से अलर्ट पर रहा पूरा रेलवे अमला उनके निरीक्षण को लेकर बेहद सतर्क रहा। पहले उनका स्टेशन पर आगमन 11.30 बजे था जो कि उनकी जीएम आफिस की मीटिंग के चलते 2.30 बजे हुआ। सबसे पहले वे क्रू लॉबी में पहुंची जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 40 मिनट का समय दिया। यहां उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में चालक दल से लंबी चर्चा की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।
छोटे कर्मचारियों पर फोकस
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन श्रीमती सिन्हा ने ट्रैक मैन,ट्रॉली मैन,सफाई कर्मचारियों से आत्मीयता से चर्चा की और उनकी समस्याएं पूछीं। कर्मचारियों ने भी उ नके व्यवहार को देखते हुए अपनी समस्याएं खुलकर बताईं । मौके पर पमरे जीएम शोभना बंदोपाध्याय सहित सभी आला अफसर मौजूद रहे।
सुबह 9 बजे आईं
रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से अपने विशेष निरीक्षण यान में जबलपुर पहुंचीं। उनका आगमन 9 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुआ जहां उनका जीएम,एजीआरएम,डीआरएम आदि अधिकारियों ने स्वागत किया। 10 बजे वे जीएम आफिस पहुंच गईं और 1.30 बजे तक वहां मीटिंग में व्यस्त रहीं। 2.30 से 4 बजे तक स्टेशन के विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया जिसके बाद वे कोचिंग यार्ड भी पहुंचीं। शाम 6 बजे वे महाकौशल एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गईं ।