हाईप्रोफाइल सट्टे पर रेड, पुलिस कर्मियों ने सटोरियों से खाते में ट्रांसफर कराए 23 लाख

हाईप्रोफाइल सट्टे पर रेड, पुलिस कर्मियों ने सटोरियों से खाते में ट्रांसफर कराए 23 लाख

ग्वालियर। शहर की महंगी टाउनशिप में देर रात सटोरियों के अड्डे पर छापा मारने वाली पुलिस अपने की कारनामों के उजागर होने पर फंस गई है। कार्रवाई को अंजाम देने वालों ने रेड के बाद सटोरियों से 23 लाख रुपए की रकम वसूल की है, जिसका खुलासा खुद सटोरियों ने थाने में बैठकर किया, गृहमंत्री के पास खबर पहुंचते ही उनके हस्तक्षेप के बाद मामले की पड़ताल की गई। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

शनिवार रात गोला का मंदिर थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच के मुंशी सहित चार लोगों ने देर रात बिना किसी को बताए एमके सिटी टाउनशिप के फ्लैट नंबर 105 में रेड मारी। सिरोल थाना इलाके में सट्टे के अड्डे पर पड़ी इस रेड में पुलिसकर्मियों ने 15 सट्टेबाजों को मौके पर दांव लगवाते पकड़ा। जहां पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को आड़े हाथ लेकर उनसे दो खातों में 23 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर करा ली। इसके बाद रेड मारने वाले पुलिस वालों ने आरोपियों को सिरोल थाने के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद सिरोल पुलिस ने मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मौके से पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने मौके से आशीष रजक, अमित कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, उदयभान कुशवाह, सिद्धार्थ अहिरवार, रिषभ विश्वकर्मा, आकाश रजक, राजकुमार रायकवार, अमित सोनी, आशीष सोनी, विकास पाल, हृदेश पाण्डे, जितेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दतिया व करन अहिरवार, अनुराग सिंह निवासी लुधियाना को पकड़ा। जिनके कब्जे से दो लैपटॉप, 30 मोबाइल, एक कार सहित दो करोड़ का हिसाब मिला।

सट्टे के अड्डे पर रेड मारने के दौरान तीन पुलिसकर्मियों सहित एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रकम वसूली का मामला सामने आया है। जिनके खिलाफ एक्सटोर्शन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर