राहुल, ईशान की भारतीय टीम में वापसी, सैमसंग व तिलक बाहर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान
पालेकल। फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। इससे संजू सैमसंग और तिलक वर्मा टीम से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार हरफनमौलाओं को जगह दी है। बता दें कि विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी।
एशिया कप के सुपर-4 में खेलेंगे केएल राहुल
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि राहुल की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है हालांकि वह एशिया कप में भारत के ग्रुप मैचों के लिए श्रीलंका नहीं गए। राहुल 9 सितंबर से शुरू हो रहे सुपर-4 मैचों के लिए श्रीलंका पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल ने एनसीए में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग दोनों में अपनी फिटनेस साबित कर दी है। चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है।
टीम के फायदे के लिए लेने पड़ते हैं बड़े फैसले : रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने हालात के अनुसार अंतिम एकादश में राहुल और ईशान दोनों के चुने जाने की संभावना से इनकार नहीं किया। दोनों के चयन से संजू सैमसन और तिलक वर्मा के रास्ते बंद हो गए, जो इस समय श्रीलंका में एशिया कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के साथ हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम में जगह मिली है। टीम में जगह नहीं पा सके खिलाड़ियों के बारे में रोहित ने कहा कि प्रबंधन को कई बार टीम के फायदे में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।
गेंदबाजी की कमान संभालेंगे बुमराह
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे। बुमराह चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में लौटे हैं। एशिया कप टीम में शामिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं मिल सकी। उपकप्तान हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी के विकल्प होंगे। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, आफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह नहीं मिली है। रोहित ने कहा कि हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई चाहिए जिसका टीम में पिछले कुछ साल से अभाव दिखा है। बल्लेबाजी में गहराई की बात करें तो नौवें और आठवें नंबर का क्रम काफी अहम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ठाकुर और अक्षर जैसे खिलाड़ी निचले क्रम पर उपयोगी रन बना सकेंगे, जो कई बार निर्णायक साबित होते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, प्प्अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।