यात्रा के दौरान राहुल गांधी कंटेनर में करेंगे रात्रि विश्राम
ग्वालियर। राहुल गांधी की 22 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ग्वालियर आगमन पर यात्रा ग्वालियर लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों में से पांच को टच करेगी। यात्रा के स्वागत को लेकर दो ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग में राहुल के स्वागत की तैयारी करना शुरू कर दी। विधानसभा सत्र के समापन के बाद पार्टी के विधायकों की एक मीटिंग होगी और उसमें स्वागत का खाका खींचा जाएगा। खास बात यह है कि राहुल गांधी की यात्रा के साथ चल रहे कंटेनरों में खानपान और शयन का इंतजाम है, इसीलिए राहुल गांधी रुकेंगे जरूर गोल्डन गार्डन में लेकिन शयन अपने कंटेनर में ही करेंगे। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक सतीश सिकरवार, साहब सिंह, राजेन्द्र भारती, फूल सिंह बरैया, केशव देसाई, सुरेश राजे एकत्रित होकर 17 फरवरी को बैठक करेंगे। इसमें स्वागत का खाका खींचा जाएगा।
गोल पहाड़िया और हेमू कालानी ब्लॉक की बैठक हुई
पार्टी नेताओं ने मंगलवार की दोपहर गोल पहाड़िया और हेमू कालानी ब्लॉक में बैठक की और कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी 22 फरवरी को ग्वालियर आ रहे हैं, इसलिए आप लोग स्वागत के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पार्टी हर प्रकार के संघर्ष करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबको जुल्म, अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए खड़े रहना है। बैठकों में इब्राहिम पठान, महाराज सिंह पटेल, कैलाश चावला, रमेश चौरसिया, राजेश बाबू, विनोद प्रजापति, नरेन्द्र वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
इन विधानसभा क्षेत्रों को करेगी टच
न्याय यात्रा ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, ग्वालियर ग्रामीण तथा पोहरी विधानसभा क्षेत्र को टच करेगी। हालांकि यात्रा का विधानसभावार भ्रमण का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन वे कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करेंगे। गौरतलब है कि यात्रा के दौरान भिंड संसदीय क्षेत्र के दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी- गुना सीट में कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। यात्रा के दौरान मुरैना संसदीय सीट को प्रारंभिक रूप से अछूता छोड़ दिया है।
न्याय यात्रा का कितने स्थानों पर स्वागत होगा, यह एसपीजी आने के बाद तय करेगी। स्वागत के लिए 17 फरवरी को विधायकों की बैठक होगी, इसमें तय किया जाएगा कि कौन और कहां स्वागत करेगा। देवेन्द्र शर्मा,जिलाध्यक्ष