कागज की गड्डी देकर ढाई लाख से अधिक हड़प हो गए रफूचक्कर
इंदौर। कागज की गड्डी देकर ऑनलाइन संचालक से दो बदमाशों ने दो लाख 65 हजार रुपए हड़प लिए। मामले में खजराना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 13 अक्टूबर की शाम 5 बजे की है। पुलिस को फरियादी मोहम्मद अयाज पिता मोहम्मद शहजाद खान निवासी अशर्फी नगर ने बताया कि उसकी क्षेत्र में अनाबिया कम्प्यूटर नाम से ऑनलाइन सर्विस दुकान है। दुकान पर बाइक (एमपी-09 झेडक्यू-1034) से दो बदमाश आए। एक बदमाश के पास काले रंग का बैग था, जिसने खुद को विजय बताया है। उसने कहा कि मुझे दो लाख रुपए ट्रांसफर करना है, आपका मोबाइल नंबर चाहिए। मैंने मोबाइल नंबर दिया।
मोबाइल से मेरे कोटक महेन्द्रा और आईडीएफसी बैंक खाते की डिटेल लेकर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान मैंने पैसे गिने बगैर ही बैग ले लिया। राशि ट्रांसफर होने के बाद विजय के साथ आया युवक बोला- मैं दो मिनट में आता हूं, तुम यहीं रुकना। काफी देर तक वह युवक नहीं आया तो विजय बोला- मैं देखकर आता हूं और वह भी दुकान से चला गया। जब मैंने बैग खोलकर देखा तो उसमें कागज की गड्डी थी। मैंने धोखाधड़ी की जानकारी पड़ोसी जुबेर को दी तो उसने बताया कि मेरे साथ भी इसी तरह की वारदात कर 75,000 रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस दुकान पर लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
अकाउंटेंट को पीटा, मौत
विवाद के चलते मूर्तिकारों ने अकाउंटेंट के साथ मारपीट की। घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला पलासिया थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा का है। मृतक का नाम छोटेलाल पिता राधेश्याम निवासी बलाई मोहल्ला है। वह माताजी की मूर्ति लेने के लिए गया था। इसी दौरान उनका बंगाली कारीगर शक्ति और उसके भाई प्रदीप से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शक्ति, प्रदीप और उसके साथियों ने छोटेलाल के साथ मारपीट की। छोटेलाल वहीं अचेत हो गए। उन्हें उनके परिचित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।