केरल के 1,200 मंदिरों में अब नहीं लगेंगी आरएसएस की शाखाएं

केरल के 1,200 मंदिरों में अब नहीं लगेंगी आरएसएस की शाखाएं

त्रावणकोर। केरल के त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने अपने अधीन आने वाले सभी मंदिरों के लिए सर्कुलर जारी कर आरएसएस की शाखा लगाने पर रोक लगा दी हैं। इन मंदिरों में आरएसएस के किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर भी रोक रहेगी। दक्षिणी राज्य केरल में टीडीबी करीब 1200 मंदिरों का प्रबंधन देखता है। सर्कुलर में सभी मंदिरों को निर्देशों का पालन सख्ती से करने को कहा गया है। पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पहली बार नहीं है, जब टीबीडी ने आरएसएस के खिलाफ ऐसे फैसले लिए हैं। इससे पहले 2016 में भी टीबीडी ने मंदिर परिसरों में आरएसएस द्वारा हथियारों के प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने इससे पहले 30 मार्च, 2021 को एक आदेश जारी किया था कि मंदिर परिसर का उपयोग मंदिर के अनुष्ठानों और त्योहारों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष के अनंतगोपन ने कहा, मंदिर श्रद्धालुओं के लिए होते हैं, राजनीति करने के लिए नहीं।