आरपीएफ ने साइड पेंट्रीकार में अवैध वेंडरों को धरदबोचा

आरपीएफ ने साइड पेंट्रीकार में अवैध वेंडरों को धरदबोचा

जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस में संचालित हो रहे साइड पेंट्रीकार के फर्जी दस्तावेज के विरुद्ध मैनेजर सहित 03 अवैध वेंडरों को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा है। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन आगमन के दौरान सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह एवं सुखराम बेन, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक दिलीप उईके, आरक्षक सूर्यनाथ यादव द्वारा औचक चैक किया गया, तो साइड पैंट्री के मैनेजर एवं वेण्डरों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज संदेहास्पद होने पर जांच हेतु आरपीएफ थाना लेकर आए। गाड़ी में खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रय तथा गाड़ी में यात्रा करने संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन आईआरसीटीसी से करवाया गया ।

साइड पैंट्रीकार से संबंधित कागजात एवं यात्रा अधिकार पत्र फर्जी पाये गये। मैनेजर आईआरसीटीसी जबलपुर से सत्यापित कराने पर बताया गया कि उक्त गाड़ी में किसी प्रकार का कोई टीएसवी कॉन्ट्रैक्ट किसी को नहीं दिया गया है न ही इस कार्यालय द्वारा यात्रा हेतु कोई पास जारी किया गया है। इस प्रकार खाद्य सामग्री बैचने व अनाधिकृत यात्रा करने पर पेन्ट्रीकार मैनेजर व 03 वेण्डरों शेख फखरुद्दीन, सलीम खान, इस्माइल इब्राहिम खान निवासी भुसावल महाराष्ट्र, वसीम खान नवासी सरावस्ती उत्तर प्रदेश के विरूद्ध आरपीएफ पोस्ट जबलपुर द्वारा रेल अधिनियम की धारा के तहत पंजीकृत किया गया । पेन्ट्रीकार मैनेजर व 03 वेण्डरों को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु जीआरपी जबलपुर को सुपुर्द किया गया है।