आरडीयू : राखी के दूसरे दिन एमबीए के एग्जाम ने उड़ाई छात्रों की नींद

आरडीयू : राखी के दूसरे दिन एमबीए के एग्जाम ने उड़ाई छात्रों की नींद

जबलपुर। 30 अगस्त को राखी पर्व के ठीक दूसरे दिन रानी दुर्गावती विवि ने एमबीए, एमबीए (एमएम), एमबीए (एचसीएचएम) के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए विवि प्रशासन ने जब नोटिफिकेशन निकाला तो परीक्षार्थियों की नींद उड़ गई। शनिवार की देर शाम जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक व कुलपति से संपर्क साधकर इस परीक्षा को आगे बढ़ाने की गुहार लगाई है।

वाहन ही नहीं मिलेंगे तो कैसे आएंगे दूसरे जिलों के छात्र राखी के दूसरे दिन सुबह 7 बजे से परीक्षा का आयोजन किया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन छात्रों का करना पड़ेगा, जो कि दूसरे जिलों से या ग्रामीण क्षेत्रों से आएंगे। पर्व के चलते बस और सवारी वाहन न मिलने की समस्या को लेकर छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन को डेट देने से पहले विचार करना चाहिए।

क्या कहती हैं विवि की परीक्षा नियंत्रक

विवि की परीक्षा नियंत्रक रश्मि टंडन मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि परीक्षा तिथि में संशोधन के लिए कुलसचिव से चर्चा हुई है। संभवत: राखी पर्व के दूसरे दिन वाले पेपर को विवि छात्रों की समस्या के चलते आगे बढ़ा देगा। सोमवार को इसके लिए एक बार वे खुद कुलसचिव व कुलपति से चर्चा करेंगी।