पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें, सब्जियों की किल्लत, किराने का एक सप्ताह का स्टॉक

पेट्रोल पंपों पर लगीं कतारें, सब्जियों की किल्लत, किराने का एक सप्ताह का स्टॉक

ग्वालियर। हिट एंड रन मामले में ट्रक चालकों की हड़ताल का असर दूसरे दिन ग्वालियर शहर में नजर आने लगा। सब्जियों से लेकर पेट्रोल-डीजल व किराने के सामान की किल्लत की चर्चा शहरभर में होना शुरू हो गई है। वहीं मंगलवार को अधिकतर ट्रक चालकों ने हाइवे पर जाम लगाने के कारण शहर में सब्जी से लेकर थोक किराना बाजार तक इस हड़ताल से प्रभावित नजर आया। पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं तो सब्जी मंडी में सामान्य दिनों की तुलना में केवल 30 फीसदी ही आवक दर्ज की गई और बाहर से जिन सब्जियों की आवक होती है वह नहीं हो पाई।

जिसकी वजह से बाहर से आने वाली सब्जियां मंडी से लेकर ठेलों तक महंगी बिकी, वहीं दूसरी ओर थोक बाजार में भी इसका असर देखने को मिला और सामान्य दिनों की तुलना में अधिक डिमांड रही, वर्तमान माहौल को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगर हड़ताल जल्द खत्म नहीं हुई तो आने वाले दिनों में जनता पर महंगाई की मार और बढ़ सकती है। हालांकि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही कुछ प्राइवेट एंबुलेंस वालों ने मंगलवार को एंबुलेंस जेएएच में खड़ी कर दी और इन्होंने वीडियो भी वायरल किया, जिसमें यह सेवाएं नहीं देने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही गोला का मंदिर स्थित दीनारपुर अनाज मंडी में वाहन नहीं आने की वजह से कारोबार नहीं हो पाया। हालांकि देर शाम हड़ताल वापस होने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली।

7 दिनों का किराना बाकी

शहर के थोक किराना बाजार की बात की जाए तो दाल बाजार में मंगलवार को सामान्य दिनों से तीस फीसदी अधिक कारोबार हुआ। बाजार में पूर्व सचिव मनीष बांदिल ने बताया कि कारोबार अधिक हो रहा है, बाजार में केवल सात दिनों का किराना ही बाकी रह गया है, इस बाजार में सभी माल बाहर से ट्रकों के माध्यम से आता है। रविवार के बाद यहां पर एक भी वाहन नहीं आया है, जबकि हर रोज लगभग 50 ट्रक किराने की सामग्री लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निकले निरीक्षण पर

इन सब के बीच पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थित पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हड़ताल के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये हर संभव उपाय करने को कहा। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत शहर के पुरानी छावनी एवं मालनपुर का निरीक्षण भी वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इस दौरान एसपी राजेश चंदेल, एडीएम अंजू अरूण कुमार, टीएन सिंह सहित पुलिस, प्रशासन, खाद्य विभाग, आरटीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दो गुनी हुई पेट्रोल-डीजल की सेल, टैंक कराए फुल

इस हड़ताल के कारण सबसे अधिक चिंता लोगों में पेट्रोल एवं डीजल को लेकर नजर आई। इसी के चलते हड़ताल के दूसरे दिन शहर के लगभग हर पेट्रोल पंप पर वाहनों चालकों में पेट्रोल-डीजल फुल कराने के लिए भीड़ नजर आई। इसी के चलते मंगलवार को शहर के पेट्रोल पंपों पर देर शाम तक खपत सामान्य दिनों से दोगुनी हुई। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष अमित सेठी ने बताया कि सामान्य दिनों में चार लाख लीटर पेट्रोल की सेल होती थी, लेकिन मंगलवार को 7 लाख लीटर पेट्रोल एवं इतना ही डीजल बिका, हालांकि पंप संचालक सप्लाई लगातार होने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर शहर के कुछ पंपों पर सीएनजी खत्म हो गई है। रायरू स्थित पंप के संचालक महेश पटसारिया ने बताया कि ऑनलाइन सप्लाई वालों को कोई परेशानी नहीं आई ऑफलाइन वालों पर यह समस्या देखने को मिली।

शहवासियों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिले में संयुक्त दल गठित किए गए हैं। दल द्वारा पेट्रोल-डीजल एवं गैस की आपूर्ति नियमित बनी रहे, इस पर निगरानी रखी जा रही है। दूध, फल, सब्जी की नियमित उपलब्धता की व्यवस्था की जा रही है। अक्षय कुमार सिंह, डीएम ग्वालियर