क्वांटिटी नहीं क्वालिटी मायने रखती है: कलेक्टर अक्षय सिंह
ग्वालियर। चाहे कोई भी क्षेत्र हो क्वांटिटी नहीं बल्कि कार्य की क्वालिटी मायने रखती है, इसलिए आप जिस भी क्षेत्र में हों वहां बेहतर से बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास करें। व्यापारी वर्ग समाज के महत्वपूर्ण स्थान रखता है और यह वर्ग योगदान भी देता है। यह बात बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
समारोह के दौरान कैट द्वारा पुलिस विभाग को 38 वायरलैस टेलीफोन भेंट किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि मोबाइल फोन थाने से बाहर कही भी ले जाते है, लेकिन टेलीफोन हमेशा थाने में ही रहेगा।
इससे पूर्व कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कैट कोर टीम सदस्य प्रमोद पहाड़िया के साथ हुई अपहरण की घटना पर त्वरित कार्यवाही करके पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। महामंत्री मनोज चौरसिया ने कहा कि कैट की थाना स्तरीय समिति शीघ्र ही कार्य शुरू करेगी। इस मौके पर कैट के मप्र, छग प्रभारी मुकेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, बिरला हॉस्पिटल के डायरेक्टर गोविन्द देवड़ा आदि मौजूद थे।
इनका किया सम्मानित
व्यापारियों द्वारा इस आयोजन में एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, गजेंद्र वर्धमान, डॉ ऋषिकेश मीणा, सीएसपी रत्नेश तोमर, विनायक शुक्ला, संदीप मालवीय, विजय सिंह भदौरिया, टी आई विनय शर्मा एवं शैलेंद्र भार्गव, संजीव नयन शर्मा, निरीक्षक कंट्रोल रूम प्रभाकर पाराशर को सम्मानित किया।