पुष्य नक्षत्र : दो दिन बाजार रहेगा गुलजार
ग्वालियर। चुनावी माहौल के बीच त्योहारी सीजन चल रहा है, खरीदी का सिलसिला जोर पकड़ चुका है, शहरवासी अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में शहर के कारोबारियों के लिए शनिवार का दिन काफी खास रहने वाला है, वह इसलिए क्योंकि इस दिन सुबह से खरीदी का महा मुहूर्त कहा जाने वाला पुष्य नक्षत्र है, इस साल शनि व रवि पुष्य नक्षत्र हैं ऐसे में शहरवासियों को इस बार एक नहीं बल्कि दो दिन मिलेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक यह शुभ संयोग शनिवार को सुबह 9.43 मिनट से प्रारंभ होकर रविवार को सुबह 11.49 तक रहेगा, लेकिन सर्वार्थ सिद्धि योग दिनभर रहेगा, इसलिए दो दिन खरीदारी के लिए काफी शुभ रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र माने गए हैं, इनमें 8 वें स्थान पर पुष्य नक्षत्र आता है। यह बहुत ही शुभ नक्षत्र माना जाता है। इसे नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। दिवाली के अवसर पर पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र साल में सबसे बड़ा व सर्वाधिक फलदायी बताया गया है। इसलिए शहरवासी इस दिन का कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं। पुष्य नक्षत्र को लेकर बाजार ने तैयारी प्रारंभ कर दी है, फिर चाहे वह शहर के आभूषण बाजार हों या फिर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बर्तन एवं गारमेंट सेक्टर सभी क्षेत्रों में व्यापारी पुष्य नक्षत्र को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।
आभूषण बाजार में तेजी की मार, मिलावटखोर सक्रिय
हर साल पुष्य नक्षत्र के दिन जिस सेक्टर में सबसे अधिक भीड़ रहती है वह आभूषण बाजार है, इसमें सुबह से लेकर रात तक ग्राहकी का सिलसिला रहता है। गत वर्ष की तुलना में इस बार पीली एवं सफेद धातु में तेजी के दौर की वजह से कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है, तो दूसरी ओर मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं, यह कारोबार पूरी तरह विश्वास पर चलता है। इसी की वजह से त्योहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने की खातिर इस बाजार में कुछ मिलावटखोर सक्रिय हैं। चांदी से सिक्कों से लेकर आभूषण तक की खरीद में विश्वास में धोखा हो सकता है क्योंकि दुकानदार स्वयं की हॉलमार्क की सील लगातार आभूषण देते हैं, इसलिए सोच समझकर खरीदी करें। इसके साथ ही अगर इससे बचना है तो बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी किसी प्रतिष्ठित शोरूम से ही खरीदें, शंका होने पर लैबोटरीज में चेक कराएं, शहर में तीन लैब हैं। हमेशा पक्का बिल लें। अधिक भाव होने की वजह से लोग लाइटवेट ज्वेलरी खरीद सकते हैं। गत वर्ष की बात की जाए तो सोना स्टैंडर्ड 52700 एवं जेवराती सोना 48500 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा था तो वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो सोना स्टैंडर्ड 62100 व जेवराती सोना 56,000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 74 हजार रुपए के पार चल रही है। इसके बाद भी व्यापारियों को अच्छा बाजार चलने की उम्मीद है।
बर्तन बाजार ने की तैयारी
पुष्य नक्षत्र एवं धनतेरस जैसे पर्व पर महंगाई की मार की वजह से इस बात बर्तन बाजार में अधिक कारोबार हो सकता है, व्यापारियों ने इसका स्टॉक भी करके रखा है। आम आदमी शुभ मुहूर्त में सगुन के तौर पर इस सेक्टर को चुन सकता है। इसके साथ गारमेंट सेक्टर व इलेक्ट्रॉनिक भी ग्राहकी से गुलजार रहेगा। इस बाजार में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश किए गए हैं।