पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से रौंदा
गुवाहाटी। शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों के बाद नेथन एलिस की तेजतर्रार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से शिकस्त दी। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए, जिसके जवाब में रॉयल्स शिमरन हेटमायर (18 गेंद, 36 रन) और ध्रुव जोरेल (15 गेंद, 32 रन) के सनसनीखेज प्रयास के बावजूद 192 रन तक ही पहुंच सकी। धवन (56 गेंद, 86 रन) और प्रभसिमरन (34 गेंद, 60 रन) ने पंजाब को मजबूत शुरुआत दी और मध्यक्रम की असफलता के बावजूद टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए जब रॉयल्स को चार ओवर में 69 रन की जरुरत थी, तब हेटमायरजुरे ल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके लगभग पंजाब से जीत छीन ली। रॉयल्स को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। सैम करेन ने शुरुआती तीन गेंद पर हेटमायर को रनआउट करते हुए मात्र चार रन दिये। अगली दो गेंद पर मात्र दो रन बनने के बाद जुरेल ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन यह रॉयल्स को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।