पुडुचेरी की इकलौती महिला मंत्री का इस्तीफा, साजिश का आरोप

जातिवाद व लैंगिक पूर्वाग्रह का बनी शिकार: चंदिरा

पुडुचेरी की इकलौती महिला मंत्री का इस्तीफा, साजिश का आरोप

पुडुचेरी। पुडुचेरी की इकलौती महिला विधायक और कैबिनेट मंत्री एस चंदिरा प्रियंगा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जातिवाद, लैंगिक पूर्वाग्रह और धन बल की राजनीति का आरोप लगाकर मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि मंत्री प्रियंगा के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। चंदिरा प्रियंगा ने इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपते हुए कहा, लोगों के सहयोग से वह विधानसभा तक पहुंची, लेकिन उन्हें अहसास हो गया है कि साजिश की राजनीति से पार पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जातिवाद और लैंगिक पूर्वाग्रह का शिकार हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई मंत्री पद की कुर्सी पर वन्नियार, दलित या अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित किसी भी विधायक को ही बैठाया जाए।