कांग्रेस की पहली सूची पर ही उभरा विरोध ग्वालियर, मुरैना, भिंड में विरोध के स्वर फूटे

कांग्रेस की पहली सूची पर ही उभरा विरोध ग्वालियर, मुरैना, भिंड में विरोध के स्वर फूटे

ग्वालियर। कांग्रेस विधायक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने पर पार्टी नेताओं के अंदर विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। डबरा से सुरेश राजे के टिकट पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। ंिभंड, मुरैना की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की नजर है। दोनों जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है। सबसे पहले नाराजगी के स्वर ग्वालियर ग्रामीण से केदार कंसाना और कल्याण कंसाना द्वारा सामने आए हैं। दतिया से भाजपा छोड़कर आए अवधेश नायक को कांग्रेस का टिकट दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं विशेषकर राजेन्द्र भारती समर्थकों के बीच गहरी नाराजगी देखी गई है। भारती इसे लेकर दिल्ली पहुंचे हैं।

भांडेर से फूलसिंह बरैया का टिकट फाइनल होने से महेन्द्र बौद्ध नाराज बताए गए हैं। मुरैना से अभी दिमनी, मुरैना, अंबाह, सुमावली से टिकट फाइनल नहीं हुए हैं। ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर का टिकट होने पर कल्याण कंसाना, केदार कंसाना खासे नाराज होकर पार्टी छोड़ दी है। उनका कहना है कि बसपा, सपा, आम आदमी पार्टी से चर्चा चल रही है। एकाध रोज में सबकुछ फाइनल होने पर नई पार्टी ज्वाइन कर लूंगा। 15 ग्वालियर से कांग्रेस का टिकट फाइनल होने के बाद ही विरोध के स्वर उभरने की संभावना जताई जा रही है। इस सीट पर सुनील शर्मा, मितेन्द्र दर्शन सिंह, सौरभ तोमर के नाम की चर्चा है। इनमें किसी एक व्यक्ति को टिकट मिलेगा। यहां से टिकट फाइनल होने के बाद विरोध के स्वर फूटने से इनकार नहीं किया जा सकता।

जीवाजी विवि के पूर्व उपकुलसचिव ने कांग्रेस ज्वाइन की

जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलसचिव बी भारती ने सोमवार को पीसीसी भवन भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। बी भारती जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व उपकुलसचिव रहे हैं। इसके बाद वे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव भी रह चुके हैं। भारती का कहना है कि उन्होंने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली। भारती का कहना है कि पार्टी अब जैसा आदेश करेगी वैसा काम करूंगा। गोहद सीट पर अभी कांग्रेस को टिकट फाइनल करना है।