भोपाल में पेड़ काटने का विरोध, ठूंठ पर चढ़ाए फूल
भोपाल। राजधानी के साकेत नगर में सड़क किनारे लगे नीम, बबूल सहित अन्य प्रजातियों के 40 से ज्यादा पेड़ों को मेट्रो कंपनी के अधिकारियों ने कटवा दिया था। रविवार को स्थानीय लोगों ने इसका अनोखे ढंग से विरोध किया। सुबह करीब 11:00 बजे एन्वॉयर्नमेंट एक्टीविस्ट एवं समाजसेवी उमाशंकर तिवारी सहित अन्य लोग पेड़ों के ठूंठ के पास एकत्रित हुए। इस दौरान फूल-माला चढ़ाकर पेड़ों को श्रद्धांजलि दी गई। दरअसल, मेट्रो रूट पर सड़क किनारे लगे इन पेड़ों की टहनियां काम में लगे वाहनों से टकराती थीं। इन पेड़ों की छंटाई की जाना थी, लेकिन मेट्रो कंपनी के अधिकारियों ने पेड़ों को ही कटवा दिया। तिवारी ने बताया कि सरकार से मांग है कि जिस भी अधिकारी ने पेड़ों को कटवाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विकास के नाम पर विनाश स्वीकार नहीं है।