विनियमित कर्मचारियों के लिए 6वें और 7वें वेतनमान व नियमित करने का प्रस्ताव पारित

विनियमित कर्मचारियों के लिए 6वें और 7वें वेतनमान व नियमित करने का प्रस्ताव पारित

ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल (एमआईसी) की बैठक सोमवार को महापौर डॉ.शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में बालभवन में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सभी बिंदुओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। टीएलसी में हुई बैठक में कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की सड़कों के उन्नयन व निर्माण के लिए शासन द्वारा निगम को दी गई 18 करोड़ की राशि को सैद्धान्तिक स्वीकृति देते हुए चारों विधानसभा में 12 कार्यों के लिए तैयार किए गए प्रस्तावों की 18 करोड़ 26 लाख के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रण को स्वीकृति दी।

इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों व स्वच्छता के कार्य के विभिन्न प्रकार के वाहन, मशीनरी किराए से लगाए जाने का कार्य ठेकेदार मैसर्स न्यू तिवारी टूर एण्ड ट्रैवल्स की दर पर एक वर्ष तक किराए पर दिए जाने 8 करोड़ के व्यय को अनुमति दी गई। इस दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, सुरेश सिंह सोलंकी, राजस्व विभाग, सुनीता कुशवाह, आशा चौहान, आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन कर महापौर को दिया ज्ञापन, फिर एमआईसी से प्रस्ताव पास हुआ: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे निगम के विनियमित कर्मचारियों ने सुबह एमआईसी की बैठक शुरू होने से पहले ही महापौर का घेराव कर कर्मचारियों को नियमित करने, छटवां व सातवां वेतनमान दिए जाने को ज्ञापन दिया।