कोरोना काल में मौत नजदीक देख सौंपी संपत्ति, अब मांग रहे
भोपाल। कोरोना काल में मौत नजदीक दिखी और खुद का परिवार नहीं था, तो सबसे करीबी परिजन को संपत्ति सौंप दी। जब कोरोना से ठीक हो गए, तो वह संपत्ति झगड़े की जड़ बन गई है। ऐसे मामले महिला आयोग तक पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते आठ माह में छह महिलाएं इस संबंध में महिला आयोग में आवेदन दे चुकी हैं। ज्यादातर मामलों में संपत्ति देने वाले बुजुर्ग हैं और अपने इन्हीं परिजन के साथ उनके घर में रह रहे हैं। एडवोकेट मीना गुप्ता का कहना है कि यदि कोई चीज दान पत्र के माध्यम से दान दी जाती है, तो दानदाता का अधिकार उस पर खत्म हो जाता है। वहीं बात जहां तक पैसे की है, यदि कंस्ट्रक्शन या अन्य चीजों में वह पैसा इन्वेस्ट कर दिया गया है, तो वह पैसा देना कैसे संभव है। ऐसे में कानून वास्तविक तथ्यों को ध्यान में रखकर निर्णय देता है।
मामा लौटाने को कह रहे जमीन और 4 लाख रुपए
केस - 1: वर्तमान में विदिशा जिले में रहने वाली भोपाल की एक महिला ने महिला आयोग में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। महिला ने अपने आवेदन मेें कहा है कि उसके मामा का कोई परिवार नहीं है। वह और उसकी मां ही उनकी देखभाल करते हैं। कोरोना में मां की मृत्यु हो गई। मामा को भी संक्रमण था। उन्हें लगा कि वह नहीं बचेंगे, तो ऐसे में उन्होंने चार लाख रुपए और जमीन का टुकड़ा उसे दिया और कहा कि इस पर मकान बना लो, ठीक हो गया तो तुम्हारे साथ ही रहूंगा। यह पैतृक जमीन थी, जिसकी आधी वारिस उसकी मां भी थी। महिला ने बताया कि उन्होंने विदिशा में नए सिरे से व्यवसाय जमाया और जमीन पर मकान भी बनवा लिया। एक कमरे में मामा रहते हैं। अब, वह किसी के बहकावे में चार लाख रुपये ब्याज सहित मांग रहे हैं। कहते हैं, जितनी जमीन तुम्हारी थी, उतने में रहो, बाकी हिस्से को मैं किराए पर दूंगा। महिला के मुताबिक घर इस तरह नहीं बना है कि उसके अंदर किराएदार रह सकें। समझाने पर भी मामा मानने को तैयार नहीं हैं।
भाई से 8 लाख लिए थे, दुकान पर लगा दिया ताला
केस - 1: भोपाल के ही 50 वर्षीय एक शिक्षक ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को आठ लाख रुपए यह कहते हुए दिए थे कि वह बिजनेस शुरू कर लें। शिक्षक अविवाहित है और कोविड संक्रमण के बाद उन्होंने यह पैसा दिया था। भाई की पत्नी ने उसी पैसे से हैंडमेड आइटम का छोटा-सा व्यवसाय शुरू किया। एक दिन दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। अब बड़े भाई ने दुकान पर यह कहकर ताला डाल दिया है कि दुकान उनके पैसे से ली गई। महिला ने आयोग का दरवाजा खटखटाया है।