प्रॉपर्टी डीलर पत्नी व बच्चे सहित फांसी पर झूला, तीनों के लटके मिले शव

प्रॉपर्टी डीलर पत्नी व बच्चे सहित फांसी पर झूला, तीनों के लटके मिले शव

ग्वालियर। कन्स्ट्रक्शन का कारोबार करने वाला प्रॉपर्टी डीलर, उसकी पत्नी व बेटे का शव घर में फांसी पर झूलते मिले। दो दिन से उनके घर में कोई हलचल नहीं थी, ना ही कोई फोन रिसीव हो रहा था। ऐसे में परिचित घर आए और जब कोई आहट सुनाई नहीं दी तो परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचे और देखा कि पति-पत्नी सहित बेटा फांसी पर लटका है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है।

सिरोल थाना हद में आने हरिखेड़ा निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू झा (45 वर्ष) पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। उनकी पत्नी त्रिवेणी झा (38 वर्ष) आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज स्कूल में प्रिंसिपल थीं और 17 वर्षीय बेटा अचल बारहवीं का छात्र था। इन तीनों का शव घर के पहले कमरे में फांसी के फंदों पर लटके मिले हैं, जिसकी सूचना पाकर सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा होना पता चला है।

जहां पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मौत का जिम्मेदार देवेन्द्र पाठक होना बताया गया है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों के फोन पिछले दो दिन से पिक नहीं हो रहे थे। ऐसे में आज सुबह जितेन्द्र के ससुर एचसी ओझा घर पहुंचे और दीवार फांदने के बाद पहले कमरे में शवों को टंगा देखा। इसके बाद उन्होंने मैन गेट का ताला खोला और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि ठंड के मौसम में बॉडी को देखकर यह कहना मुश्किल है कि उनकी मौत कब हुई है। ऐसे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों की मौत का सही समय पता लग सकेगा।

पहले बेटे ने लगाई फांसी!

घटनास्थल देखने के बाद पुलिस अफसर भी हैरत में हैं। दरअसल मृतक अचल का शव घर के बाहरी कमरे में झूलता मिला है। वहीं कमरे से सटी सीढ़ियों पर पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर टंगे मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पहले अचल ने फांसी लगाई है इसके बाद व्यथित माता-पिता ने खुद की भी जान दे दी।

सिरोल थाना इलाके में रहने वाले पति-पत्नी व उनके बेटे का शव फांसी पर लटका मिला है। फिलहाल मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है। मौके से सुसाइड नोट मिला है, जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर