जल्द दूर की जाएंगी किसानों की परेशानियां
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रेदश नेतृत्व द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठों की सामूहिक प्रादेशिक बैठक में दिए गए मार्गदर्शन के तहत भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ने सितंबर माह तक की आगामी कार्य योजना निर्धारित की है। जिसमें 25 मार्च से 15 मई तक शासन द्वारा फसल उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। इसमें किसानों को होने वाली परेशानियों के निदान के लिए सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा कृषक सहायता केंद्र के माध्यम से किसानों की होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया जावेगा। यह जानकारी भाजपा संभागीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं भारतीय खाद्य निगम के डायरेक्टर मदनलाल राठौर ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के अंत में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम 'देश के मन की बात' है इसके लिए वे अपने विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से और अन्य माध्यमों से सुझाव-जानकारी आमंत्रित करते हं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान एवं उपभोक्ता भंडार पर उपभोक्ता सहायता केंद्र के माध्यम से आबादी के 80 प्रतिशत निशुल्क अन्न प्राप्त करने वाले परिवारों की सूची एवं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का डाटा तैयार कर उनका मंडल एवं विधानसभा सम्मेलन आगामी सितंबर माह में किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंघई, संभागीय सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित, जबलपुर जिला संयोजक हरिओम शर्मा, ग्रामीण संयोजक शरद जैन, कटनी जिला संयोजक छेदीलाल पांडेय, नरसिंहपुर जिला संयोजक कमलेश कौरव, सहसंयोजक दुर्गेश शाह, राजेन्द्र चौधरी, राजेश जैन प्रिंसी, पुरषोत्तम गुप्ता, रामजी यादव, धनीराम चौबे, दीपक विश्वकर्मा, विनीत सोनी, पीयूष गुप्ता, दीपक शर्मा उपस्थित थे।