प्रियंका गांधी आज आएंगी, भरेंगी चुनावी हुंकार, कमलनाथ भी आएंगे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ली डीसीसी में बैठक

प्रियंका गांधी आज आएंगी, भरेंगी चुनावी हुंकार, कमलनाथ भी आएंगे

ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मेला मैदान पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करेंगी। वे सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचकर 11.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगी। पीसीसी के चीफ कमलनाथ शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचेंगे। वे प्रियंका के साथ आएंगे या अलग से पहुंचेंगे यह साफ नहीं हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी की यह पहली सभा है और वे अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने का प्रयास करेंगी। ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी 34 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालने का प्रयास करेंगी। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को डीसीसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कहा, आप सभी भीड़ पर फोकस करें। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने सभी महिलाओं को 500-500 लोगों को लाने का टारगेट दिया है।

एक लाख से अधिक की आएगी भीड़

कांग्रेस की तैयारियों को देखते हुए और एआईसीसी तथा पीसीसी के सभी बड़े नेता ग्वालियर पहुंचने के कारण भीड़ लाने पर सभी ने ध्यान केंद्रित किया है। प्रमोद चौधरी भी मेहगांव से 400 बस लेकर ग्वालियर आएंगे। सौरभ तोमर भी भीड़ लाने की तैयारी में जुटे हैं।

यह बड़े नेता आए

जयप्रकाश अग्रवाल, अरुण यादव, शोभा ओझा, कैप्टन अजय यादव, शिव भाटिया, सहित अन्य नेताओं का आना जारी है।

पत्रकार अतुल के घर पहुंचे दिग्गी

दिवगंत पत्रकार अतुल राठौर के घर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे और परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके परिजनोें की देखरेख की जाएगी।

सभा स्थल पर तिरंगा ही तिरंगा

22 जुलाई को कांग्रेस ने तिरंगा को स्वीकार किया था इसलिए सभा स्थल पर जिस डोम के नीचे मंच रहेगा उस डोम पर तिरंगा ही तिरंगा दिखाई देंगे।

शहर में वीवीआईपी होने से इन मार्गों पर न जाएं

♦ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फूलबाग से पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहन पड़ाव की तरफ से न जाकर वैकल्पिक मार्ग सेवानगर होते हुए जा सकेंगे।

♦ इंदरगंज से मोती तबेला, बैजाताल, फूलबाग, मोतीमहल की तरफ जाने वाले सभी वाहन चेतकपुरी होते हुए सिटी सेंटर की तरफ जा सकेंगे।

♦ भिंड, मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटल द्वार और निरावली होते हुए भिंड की ओर जाएंगे।

♦ भिंड, मालनपुर से आने वाले सभी वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली तिराहा, सचिन तेंदुुलकर मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

♦ मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें बस स्टैंड, डीबी माल, फूलबाग की ओर जाना है, वह निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा, बहोड़ापुर होते हुए जा सकेंगे।

♦ मुरार से भिंड, मुरैना, मालनपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन 6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया, बड़ागांव हाइवे होते हुए जा सकेंगे।

♦ मुरैना से दतिया, झांसी, शिवपुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार होकर रवाना होंगे।