200 कीलों पर सात बंडल ब्लैक थ्रेड से उकेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति

200 कीलों पर सात बंडल ब्लैक थ्रेड से उकेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति

सुभद्रा आर्ट गैलरी, भुवनेश्वर द्वारा रवींद्र भवन में तीन दिवसीय मोदी@20 नेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर मालती राय विशेष रूप से उपस्थित थे।तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में देशभर के कई आर्टिस्ट्स ने अपने आर्टवर्क को डिस्प्ले किया है। इसमें पीएम मोदी की कार्यशैली और उपलब्धियों पर आधारित 50 चित्रकारों की करीब 200 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी 23 अप्रैल तक जारी रहेगी।

विश्व गुरु के रूप में मोदी को दिखाया

भुवनेश्वर से आर्इं राजलक्ष्मी पाणीग्राही ने बताया कि एग्जीबिशन में एक पेंटिंग को एग्जीबिट किया है। इसमें भगवान राम, कृष्ण और शिव को कैनवास पर उकेरा है, इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को विश्व गुरु के रूप में दिखाया है, जिसमें अलग-अलग देश के झंडे को समय की तरह दिखाने की कोशिश की है, इसमें 2035 लेकर 2045 तक का समय दिखाया है। इसके अलावा मंदिरों को चित्र में दिखाया है। वे कहती हैं, इस पेंटिंग को बनाने में एक हμते का समय लगा, जिसे एक्रेलिक कलर की मदद से तैयार किया है।

काले धागों से डिस्प्ले किया स्टिंÑग आर्ट वर्क

बैरसिया में पटवारी के पद पर पदस्थ शुभम कुशवाहा ने एग्जीबिशन में स्ट्रिंग आर्ट वर्क को डिस्प्ले किया है। उन्होंने बताया कि इसे बनाने में 10 दिन का समय लगा। जिसे ‘मैं भारत का सूत्रधार’ नाम दिया है, इसमें 200 कीलों पर 7 बंडल ब्लैक थ्रेड की मदद से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया है। शुभम कहते हैं कि मुझे बचपन से ही पेंटिंग का शौक है, ज्यादातर मिक्स मीडियम पर काम करता हूं, जब भी आॅफिस से फ्री होता हूं तो थोड़ा समय पेंटिंग बनाने में देता हूं।

स्वच्छ भारत के दृश्य को कैनवास पर उकेरा

भोपाल के आर्टिस्ट विजय गहरवार बताते हैं कि मोदीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पेंटिंग में उकेरने की कोशिश की है। जिसमें एक ओर देश की प्रसिद्ध इमारतों को दिखाया है, साथ ही मंदिरों को भी उकेरा है, जहां लोग एकत्र होकर साफसफाई कर रहे है। वहीं देशभर में शौचालय की व्यवस्था को भी चित्र के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग को वॉटर कलर की मदद से तैयार किया है, जिसे बनाने में 3 दिन का समय लगा। इस प्रदर्शनी में कई नामी कलाकारों का काम भी देखने को मिल रहा है जिससे लर्निंग व शेयरिंग भी हो रही है।

12 भुजाओं के साथ पीएम का कर्मठ व्यक्तित्व

प्रदर्शनी में त्रिपुरा के हरिकृष्ण पाल द्वारा बनाई गई पीएम मोदी की 12 भुजाओं वाली तस्वीर आकर्षण का केंद्र रही। हरिकृष्ण ने बताया कि पीएम मोदी क्षमता से कई गुना ज्यादा काम करते हैं। इसलिए मन में ऐसी तस्वीर बनाने का विचार आया। तस्वीर में 12 भुजाओं के माध्यम से मैंने पीएम के कर्मठ व्यक्तित्व को दिखाया है।