राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नौसेना का वॉरशिप विंध्यागिरि लहरों पर उतारा
कोलकाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को हुगली नदी के तट पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) केंद्र में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17 अल्फा (पी 17ए) के तहत निर्मित छठवें नौसैन्य युद्धपोत विंध्यागिरि को समुद्र की लहरों पर उतारा।
- कर्नाटक की पर्वत शृंखला के नाम पर रखा गया है इसका नाम।
- आईएनएस विंध्यागिरी बराक-8 मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है।
- युद्धपोत से हिंदुस्तान की घातक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है।
- आईएनएस विंध्यागिरी अत्याधुनिक रडार सिस्टम और एंटी सब मरीन वेपन सिस्टम से लैस है।