लोकगीतों की प्रस्तुति व सम्मान समारोह का आयोजन

लोकगीतों की प्रस्तुति व सम्मान समारोह का आयोजन

अव्यांश वेलफेयर सोसायटी द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम रविवार को मायाराम सुरजन भवन में आयोजित किया गया। संस्था की अध्यक्ष मंजुला
ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विलुप्त हो रही देशज संस्कृति, लोकगीतों व लोक संगीत को संरक्षित करना था। इस मौके पर शास्त्रीय गायन के लिए विशाखा पाठक, भरतनाट्यम के लिए भारती होम्बल, वरिष्ठ बाल साहित्यकार महेश सक्सेना, मनोविज्ञान के लिए काकोरी रॉय व जरदोजी कला के लिए फिरोजा जहां को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशाखा पाठक ने मधुवन खुशबू देता है...गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद योगेश रावत ने लोकगीत सुनाए। सुधा दुबे, श्यामा गुप्ता, यश रावत ने भी लोक गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस मनोज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुलेखा भट्ट उपस्थित रहीं। सचिव भारती बैस ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।