राजस्थान के चिरमी लोक नृत्य की प्रस्तुति और क्ले मॉडलिंग में बनाया शिवलिंग और देवी प्रतिमा

राजस्थान के चिरमी लोक नृत्य की प्रस्तुति और क्ले मॉडलिंग में बनाया शिवलिंग और देवी प्रतिमा

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर जिला विवि स्तरीय युवा उत्सव का बुधवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा रैली के साथ हुई, जिसे कुलपति प्रो. एसके जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना निया। कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 8 जिलों के लगभग 700 प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। ज्ञान-विज्ञान भवन में लोक नृत्य, एकल नृत्य, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, मूकाभिनय की प्रतियोगिता हुईं। संयोजक अंशुजा तिवारी ने बताया कि पहले दिन राजस्थानी लोक नृत्य की प्रतिभागियों ने जोरदार परफॉर्मेंस दी। वहीं क्ले मॉडलिंग में प्रतिभागियों ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनाकर अपना हुनर दिखाया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुल 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और विशिष्ट अतिथि संदीप वैष्णव उपस्थित रहे। इस अवसर कुलसचिव डॉ. आईके मंसूरी, प्रो. पवन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

ऑन द स्पॉट पेंटिंग भी हुई

शिक्षा विभाग में चित्रकला ऑन द स्पॉट पेंटिंग की विधाएं व फाइन आर्ट्स प्रतियोगिता हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने पोंगल मंडपम, दुर्गाजी, राम व भगवान शिव की मूर्ति बनाईं। लोक नृत्य विधा में दो जिलों के प्रतिभागियों ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक नृत्य में चिरमी नृत्य की दो जिलों द्वारा प्रस्तुति दी गई। बायो साइंस विभाग में प्रश्न मंच की विधा संपन्न हुई।

19 जनवरी को होगा पुरस्कार वितरण

युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के आठ जिलों के विद्यार्थी शामिल हुए हैं। विवि के पीआरओ शंशाक शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में बैतूल, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, राजगढ़, भोपाल आदि जिलों के विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 18 जनवरी को शास्त्रीय एकल गायन, सुगम एकल गायन, भारतीय समूह गायन प्रतियोगिताएं होगी। 19 जनवरी को वादन-संगीत, परकशन, नॉन परकशन और पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।

बचपन से है मिट्टी की चीजें बनने का शौक

मुझे बचपन से ही मिट्टी की चीजें बनाने का शौक है। मैंने पहले भी कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को बनाया है। मुझे क्ले मॉडलिंग करना अच्छा लगता है। युवा उत्सव में मैंने शिवलिंग और भगवान राम की मूर्ति बनाई है। -रजत कुशवाह, स्टूडेंट, विदिशा

आठ साल से कर रही हूं क्ले मॉडलिंग

क्ले मॉडलिंग में मैंने आज भगवान शंकर की प्रतिमा को बनाया है। मुझे मिट्टी से चीजें बनाना अच्छा लगता है, मैं पिछले सात-आठ से क्ले मॉडलिंग का काम कर रही हूं और सीख भी रही हूं। -खुशी जधाम, स्टूडेंट, हरदा

पापा को देखकर सीखी क्ले मॉडलिंग

पापा अर्टिस्ट हैं, वह क्ले मॉडलिंग करते हैं, उनकी बनाईं कला कृतियां देखना अच्छा लगता था। उन्हीं को देखदेखकर क्ले मॉडलिंग सीखी। यहां मैंने देवी दुर्गा की प्रतिमा बनाई है। -दीया डांगले, स्टूडेंट, भोपाल