स्विमिंग फीस दोगुना करने की तैयारी
3,500 की जगह चुकाने होंगे 7 हजार रुपए, फैमिली मेबंरशिप की फीस भी होगी दोगुनी
भोपाल। लिंक रोड-1 स्थित प्रकाश तरण पुष्कर(स्विमिंग पुल) इस बार निर्धारित समय से दो माह पहले यानी 26 फरवरी से खुलने जा रहा है। होली के दौरान एक सप्ताह तक यह बंद रहेगा। हालांकि यहां के सदस्यों को स्विमिंग के लिए दोगुनी फीस चुकाना पड़ सकती है। सिंगल सदस्यों को अब 3,500 की जगह 7,000 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह फैमिली मेंबर्स की फीस भी बढ़ जाएगी। तुलसी नगर स्थित इस सरकारी पूल की फीस 11 साल से नहीं बढ़ाई गई। इधर, यहां के कर्मचारियों के वेतन, श्रमिक दरों में वृद्धि, बिजली और रासायनिक पदार्थ फिल्टर प्लांट के रखरखाव में इजाफा हुआ है। पूल प्रबंधन ने फीस दोगुना करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। मंजूरी मिलते ही फीस बढ़ा दी जाएगी। प्रबंधन ने पिछले साल भी फीस बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। वहीं, इंद्रपुरी स्थित स्व. पुरुषोत्तम गौर, रिवेरा टाउन, सलैया स्थित राजीव गांधी स्विमिंग पूल एक मार्च और कोहेफिजा स्थित स्विमिंग पूल 15 मार्च से शुरू किए जाएंगे।
हमारा पूल 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 11 साल से फीस नहीं बढ़ाई है, जबकि इस अवधि में खर्च में भारी वृद्धि हुई है। हमने शासन को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। - हेमंत झारिया, मैनेजर, प्रकाश तरण पुष्कर, भोपाल