पैरामेडिकल कॉलेजों में सीटों के आधार पर छात्रों के प्रवेश की तैयारी
जबलपुर। प्रदेश में पैरामेडिकल पाठ्यक्रम को संचालित करने वाले कॉलेजों में सीटों के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यह व्यवस्था जल्द ही पैरामेडिकल के अध्यादेश में संशोधन के बाद लागू होगी। अध्यादेश को संशोधित किए जाने को लेकर मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि ने प्रस्ताव तैयार कर राजभवन भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। विवि के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक 2016-17 में पैरामेडिकल के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ था लेकिन यह राजभवन से अनुमोदित नहीं हुआ था। लिहाजा विवि ने इस प्रस्ताव में संशोधन करते हुए कार्य परिषद में स्वीकृति के लिए रखा, जिस पर स्वीकृति के बाद राजभवन भेजा जाना है।
अभी तक ये ऐसे है प्रवेश की व्यवस्था
बताया जाता है कि अभी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों के आधार पर सीट निर्धारित होती है। जितने छात्र प्रवेश लेते है उतनी सीट कॉलेज में होती है और उसके मुताबिक ही विवि कॉलेज से संबद्धता शुल्क लेता है। लेकिन अध्यादेश में संशोधन के बाद सीट के आधार पर कॉलेजों से संबद्धता के लिए शुल्क लिया जाएगा।
विवि की कार्य-परिषद की बैठक 9 फरवरी 2017 में पैरामेडिकल कॉलेजों द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेशित छात्रों की सीट संख्या के हिसाब से संबद्धता शुल्क विवि में जमा किए जाने का उल्लेख है। लेकिन यह राजभवन से अनुमोदित नहीं हुआ था जिसे संशोधित कर अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा जाएगा। ईसी से इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल, रजिस्ट्रार एमयू जबलपुर