प्राइम वीडियो पर होगा ‘बंबई मेरी जान’ का प्रीमियर रिलीज
अ मायरा दस्तूर और केके मेनन की वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ का प्रीमियर 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। प्राइम वीडियो ने क्राइम ड्रामा के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। 10 एपिसोड वाली इस सीरीज का प्रीमियर भारत समेत 240 देशों में रिलीज किया जाएगा। एस. हुसैन जैदी की कहानी रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई है।