प्रधानमंत्री आवास योजना: पूरी राशि चुकाने के 3-4 साल बाद भी लोगों को नहीं मिला पजेशन
भोपाल। हाउसिंग फॉर ऑल (एचएफए) के मकानों के आवंटन में नगर निगम का रवैया बिल्डर की तरह नजर आ रहा है। हालत ये है कि मकानों की पूरी कीमत लेने के बावजूद लोगों को पजेशन नहीं मिल रहा है। नतीजा- लोगों पर मकान के किराए के साथ बैंक की किस्त का भी भार पड़ रहा है। प्रोजेक्ट में लेटलतीफी की वजह ये है कि एचएफए कॉन्ट्रैक्टर्स एक-एक कर प्रोजेक्ट छोड़ रहे हैं। इधर, नगर निगम नए कॉन्ट्रैक्टर्स की तलाश में जुटा है। ऐसे में अधूरे प्रोजेक्ट 2024 से पहले पूरे होने की उम्मीद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जेएनएनयूआरएम के तहत जिन 11,500 परिवारों को मकान दिए गए थे, उनमें से 90 प्रतिशत डिफाल्टर हैं, लेकिन इनसे न तो वसूली और न ही कार्रवाई हो रही है।
12 नंबर स्टॉप, गंगा नगर, भानपुर और हिनौतिया आलम सहित अन्य स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों की बुकिंग हो चुकी है। नगर निगम ने पहले आओ, पहले पाओ की नीति अपनाई और पूरा पेमेंट जमा कराने वालों को मकान आवंटित कर दिए। बावजूद बीते करीब चार साल से 3,500 लोग अपने मकान में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। गंगा नगर और 12 नंबर स्टॉप प्रोजेक्ट का काम कॉन्ट्रैक्टर ने छोड़ दिया है। अब नगर निगम नए कॉन्ट्रैक्टर की तलाश में है, जिसके लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं। इसमें 160 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
2015 में शुरू हुआ एचएफए प्रोेजेक्ट : विभिन्न लोकेशन्स पर निगम एचएफए के तहत स्लम और नॉन स्लम आवास बना रहा है, लेकिन अधिकतर प्रोजेक्ट अधूरे हैं। इनका काम 2015 में शुरू हुआ था। 2017 में स्लम और नॉन स्लम आवास की बुकिंग शुरू हो गई। इन्हें 2021 तक पूरा करना था। कोविड काल में निगम से एक्सटेंशन मिलने के बाद भी एजेंसियों ने प्रोजेक्ट पूरे नहीं किए।
प्रोजेक्ट अधूरा होने से नहीं बिके 94 प्रतिशत फ्लैट
गंगानगर और 12 नंबर स्टॉप प्रोजेक्ट अधूरे होने से यहां लोगों ने फ्लैट लेने में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। यही कारण है कि यहां के 94 फीसदी फ्लैट बिके ही नहीं हैं। गंगा नगर में कुल 72 एलआईजी (2 बीएचके) फ्लैट हैं, उनमें से सिर्फ 4 फ्लैट ही बिके हैं, 68 अभी भी खाली हैं। इसी तरह 12 नंबर स्टॉप के प्रोजेक्ट की बात करें तो यहां एलआईजी (2बीएचके) में 576 में से 425 और एमआईजी (3बीएचके) में 18 में से 18 फ्लैट की बुकिंग नहीं हुई है।
नौ स्थानों पर एचएफए और पीएम आवासों का निर्माण
वर्तमान में 9 स्थानों पर एचएफए और पीएम आवास का निर्माण किया जा रहा है। इनमें सबसे पहले एचएफए प्रोजेक्ट की शुरुआत भानपुर और कोकता से हुई थी। इसके साथ ही 12 नंबर स्टॉप, बागमुगालिया, गंगा नगर, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी, रासलाखेड़ी, आलम नगर में भी आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
3-4 साल पहले 12 नंबर स्टॉप पर वन बीएचके फ्लैट बुक कराया था कि जल्दी घर बन जाएगा। इससे किराया भी बचेगा और अपना घर भी मिल जाएगा। सालों बाद भी घर नहीं मिला। अब लोन और घर का किराया भी भरना पड़ रहा है। - ममता बैरागी, पंचशील नगर
4 साल पहले 12 नंबर स्टॉप पर मकान बुक करवाया था। इतने साल बीतने के बावजूद अब तक घर बनकर पूरा नहीं हुआ है। लोन और मकान का किराया देना पड़ रहा है। सुनवाई नहीं भी नहीं हो रही है। रामचरण श्रीनिवास, करोंद
दो साल से 12 नंबर स्टॉप पर घर के नाम पर सिर्फ स्ट्रक्चर खड़ा है। मेरी 12 हजार रुपए सैलरी है। लोन और घर का किराया चुकाना पड़ रहा है। अधिकारी मकान के बारे में टालमटोल करते हैं। -प्रदीप साहू, घोड़ा नक्कास
एचएफए प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा कर लोगों को पजेशन दिया जाएगा। गंगा नगर और 12 नंबर स्टॉप प्रोजेक्ट का काम पूरा कराया जाना है, जिसके लिए टेंडर कॉल किया जा रहा है। फ्रैंक नोबल ए, आयुक्त, नगर निगम