भाजपा नगर अध्यक्ष पद से प्रभात साहू ने दिया इस्तीफा

भाजपा नगर अध्यक्ष पद से प्रभात साहू ने दिया इस्तीफा

जबलपुर। जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वे अब कार्यकर्ता के रुप में पार्टी का काम करते रहेगें। उन्होने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में जो तोडफोड़ की गई है उससे मैं आहत हूं। उन्होने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ व गाली गलौज की उनपर कार्यवाही करने के बजाय अमित शाह से मिलवाया गया और घटनाक्रम का दोषी मुझे बना दिया गया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभात साहू ने आगे कहा कि वर्ष 1980 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हूं, इन 43 वर्षो के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। पार्टी नेतृत्व में मुझे अध्यक्ष पद पर बिठाया इस दौरान मेरे खिलाफ लगातार साजिशें होती रहीं, माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई इसके बाद भी निरंतर पार्टी व संगठन के लिए काम करता रहा।

पिछले दिनों भाजपा संभागीय कार्यालय में जिस तरह से तोडफोड़ हुई है, उसका दोषी मुझे ही बना दिया गया, जबकि घटनाक्रम में मैने डैमेज को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किए, उस घटना से मेरा एक प्रतिशत भी लेना-देना नहीं था. श्री साहू ने बिना नाम लिए ही कहा कि पिछले दिनों भाजपा के संभागीय कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उत्तरमध्य से टिकट मांग रहे नेता के समर्थकों ने ही टिकट न मिलने पर भाजपा कार्यालय में गाली गलौज व तोडफोड़ की, केंद्रीय मंत्री के गनमैन के साथ अभद्रता भी की। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के बजाय केन्द्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कराई गई। श्री साहू के इस्तीफा देने का यह भी एक बड़ा कारण है।

मिलते रहे सिर्फ आश्वासन

गौरतलब है कि प्रभात साहू को पार्टी नेतृत्व की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा, पिछले विधासभा चुनाव में भी प्रभात साहू को टिकट नहीं दिया गया, इसके बाद उन्हे यह उम्मीद थी इस बार संगठन द्वारा पश्चिम या उत्तरमध्य से प्रत्याशी बनाया जाएगा, ऐन वक्त पर पश्चिम से राकेशसिंह को टिकट दे दिया गया, इसके बाद उत्तर मध्य से अभिलाष पांडेय को प्रत्याशी के रुप में उतार दिया गया। इस घटनाक्रम से भी प्रभात साहू आहत हुए है। इसके बाद भाजपा कार्यालय में तोडफोड़ व गाली गलौज की गई, उसका ठीकरा प्रभात साहू पर फोड़ा जा रहा है।

लंबी पूछताछ से हुए क्षुब्ध

सूत्रों के अनुसार गत दिवस अमित शाह का शहर में 2 घंटे प्रवास कार्यक्रम था,मगर वे दोबारा शाम को पुन: जबलपुर आए और उन्होंने नगर जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक ली थी। इसमें श्री साहू ने कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में लंबी पूछताछ हुई। यह बात सभी जानते हैं कि श्री साहू स्वाभिमानी नेता हैं और इस पूछताछ से उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें ही तोड़फोड़ का दोषी समझा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने तत्काल ही इस्तीफा देने का मन बना लिया था। हालाकि वे पहले कह चुके थे कि चुनाव के बाद वे अपने पद से इस्तीफा देंगे।