पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर्स 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली में कई जगह लगाए गए ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के नाम से पोस्टर्स पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने 100 लोगों पर एफआईआर की हैं। इस मामले में दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2,000 पोस्टर हटाए और इतने ही जब्त किए हैं। पुलिस को गिरफ्तार किए व्यक्ति ने बताया कि उसे ये पोस्टर्स आप के मुख्यालय में बांटने के लिए कहा था।
पोस्टर में आपत्तिजनक क्या है
आप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है, जो 100 एफआईआर कर दीं? पीएम मोदी आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर क्यों?