पहले ही दिन सामने आई लचर व्यवस्थाएं डॉक्टरों और सफाई कंपनी पर हुई कार्रवाई

पहले ही दिन सामने आई लचर व्यवस्थाएं डॉक्टरों और सफाई कंपनी पर हुई कार्रवाई

इंदौर। नवागत संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने बुधवार सुबह 9 बजे एमवाय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल की नई ओपीडी के एक-एक विभाग में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। संभागयुक्त के आने के सूचना मिलते ही डॉक्टरों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर कई डॉक्टर नदारद भी मिले। अस्पताल में गंदगी और खामियां मिलने पर डीन डॉ. संजय दीक्षित, अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर को व्यवस्थाओं में सुधार लाने की सख़्त हिदायत दी। साथ ही सफाई ठेकेदार कंपनी पर दंड लगाते हुए ड्यूटी पर नहीं मिले डॉक्टरों को खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नई ओपीडी बिल्डिंग में चल रहे ओपीडी पर्ची कांउटर का जायजा लिया। खामियां पाए जाने पर सुधार की बात कही। नेत्र रोग विभाग, ईएनटी विभाग और श्वसन विभाग का भी जायजा लिया।

सफाई कंपनी पर एक लाख रुपए का अर्थदंड

निरीक्षण के दौरान ओपीडी की साफ-सफाई व्यवस्था लचर पाए जाने पर संभागायुक्त ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाली संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर को कंपनी एचएलएल इंफ्राटेक सर्विसेस लि. का अगस्त माह का भुगतान एक लाख रुपए कटौती करने के आदेश दिए हैं।

अनुपस्थित आठ डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस

निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर नहीं मिले डॉक्टरों डॉ. पीयूष कुमार पंचारिया, सहायक प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी, डॉ. प्रदीप कुर्मी सह प्राध्यापक कार्डियोलॉजी, डॉ. राजा गुलफाम शेख सहायक प्राध्यापक न्यूरोलॉजी, डॉ. जुबिन सोनोने सहायक प्राध्यापक प्लास्टिक सर्जरी, डॉ. पद्मिनी चौहान सहायक अध्यापक नेफ्रोलॉजी, डॉ. अभय पालीवाल सह प्राध्यापक मनोरोग, डॉ. बीपी पांडे प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष मेडिसिन और डॉ. अंकित मेश्राम सहायक अध्यापक मेडिसिन शामिल हैं।