बारिश व निगम कार्रवाई से घटा प्रदूषण

बारिश व निगम कार्रवाई से घटा प्रदूषण

ग्वालियर। शुक्रवार की रात में हुई हल्की बारिश व नगर निगम द्वारा जारी कार्रवाई के चलते शहर के प्रदूषण पर रोक का काम किया है। सिटी सेंटर, फूलबाग , महाराज बाड़ा सहित डीडी नगर में एक्यूआई इंडेक्स में डीडी नगर छोड़कर शेष क्षेत्रों में प्रदूषण पर रोक लगी है। हल्के और तेज छींटे आने से प्रदूषण पर काफी कमी आई है। फूलबाग में 131, सिटी सेंटर में 175, महाराज बाड़ा पर 154, तथा डीडी नगर में 212 एक्यूआई दर्ज हुआ है। 200 से ऊपर जाने पर संबंधित क्षेत्र को पुअर (खराब) क्षेत्र में दर्ज किया गया है। जबकि डीडी नगर में 212 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आरआर सेंगर कहते हैं कि ग्वालियर में प्रदूषण खराब होने के कारण धूल, धुआं है। धुआं के लिए जिम्मेदार लोग पराली जला रहे होंगे। हालांकि पराली जलाने पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी शहर के कई क्षेत्र की हवा शुद्ध नहीं हो पाई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में डीडी नगर ही पुअर श्रेणी में रह गया है।