सियासी वर्चस्व: उकसाकर पिता-पुत्री में बना रहे दूरी!

सियासी वर्चस्व: उकसाकर पिता-पुत्री में बना रहे दूरी!

इंदौर। कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू की बिटिया रीना बौरासी सेतिया इस बार सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। उधर पिता-पुत्री के बीच की खटास भी सामने आ रही है। पारिवारिक सूत्र इसे सियासी वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच की प्रतिस्पर्धा बता रहे हैं। इधर कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया कि दरअसल रीना सेतिया को कांग्रेस के ही एक बड़े नेता उनके पिता के खिलाफ उकसा रहे हैं। उकसाने वाले बड़े नेता तथा प्रेमचंद गुड्डू के बीच कांग्रेस आरक्षित खेमे में पहले से चली आ रही सियासी रार किसी से छुपी नहीं है। जानकारों की मानें तो बेटी रीना को सांवेर से टिकट मिलना गुड्डू अपने सियासी सफर का समापन मानकर देख रहे हैं। उधर रीना को मदद करने वाले नेता इसे मास्टर स्ट्रोक करार दे रहे हैं।

ये है मामला

गुड्डू और उनके बेटे अजीत बौरासी के अजीत क्लब ने रीना के रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की लीज निरस्त कर दी है। क्लब ने रीना को 30 साल के लिए इमारत लीज पर दी थी। क्लब ने इस संबंध में जाहिर सूचना भी प्रकाशित करवाई है। जाहिर सूचना में लीज निरस्त करते हुए कॉलेज की संबद्धता भी निरस्त करते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को पत्र लिखने की बात कही गई है। हालांकि इस मामले में प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि सोसायटी ने कंपनी में लीज सरेंडर की है। ये अप्रैल में ही तय हो गया था। सपरिवार बैठकर भी बात हुई थी।

अचानक कुछ भी नहीं हुआ है- गुडडू

सोसायटी ने कंपनी में लीज सरेंडर की है। ये अप्रैल में ही तय हो गया था। सपरिवार बैठकर भी बात हुई थी। इन्होंने (रीना) कहा था कि अगस्त में खाली कर देंगे। जब अभी एडमिशन शुरू हुए तो ध्यान गया तब जाहिर सूचना जारी की। चुनाव में टिकट की मेरी दावेदारी जैसी कोई बात नहीं है। रीना को चुनाव में सपोर्ट करने के प्रश्न पर गुड्डू ने कहा कि मैं पार्टी के लिए काम करता हूँ। सपोर्ट करना न करना सेकेंडरी मैटर है। मैं पहले ही सार्वजनिक रूप से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुका हूं।

यकीन नहीं होता... पिता ऐसा कर रहे- रीना

रीना बौरासी ने पीपुल्स समाचार को बताया कि मुझे दो दिन पहले ही लीज निरस्ती का पता चला है। मुझे इसके पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी, न ही कोई नोटिस आया था। अब मैं लीगल में जाकर जवाब दूंगी। विधानसभा चुनाव में गुड्डू की टिकट पर दावेदारी से जोड़ने के प्रश्न पर रीना ने कहा कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगी।