भाजपा में एंट्री के पहले खंगालेंगे सियासी और आपराधिक कुंडली
पीएम मोदी और विचारधारा के खिलाफ बोलने वालों को नहीं मिलेगी सदस्यता
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा ने न्यू जॉइनिंग कमेटी गठित कर पार्टी में शामिल होने वालों का क्राइटेरिया तय कर दिया है। पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाने वाले, आपराधिक रिकॉर्ड और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को पार्टी में एंट्री नहीं दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले गठित भाजपा की इस नई कमेटी की कमान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है। कमेटी की पहली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर पटेल ने भी कुछ मामले बैठक में रखे। बता दें भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों कोर ग्रुप की बैठक में कहा था कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को जोड़ें। बैठक के बाद डॉ. मिश्रा ने बताया कि कई लोग पार्टी के संपर्क में हैं। निकट भविष्य कई लोग भाजपा जॉइन करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी विचारधारा मेल नहीं खाती उन्हें पार्टी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पार्टी जॉइन करने वाले का राजनीतिक और आपराधिक रिकॉर्ड देखा जाएगा। संगठन में पहली बार बनाई गई न्यू जॉइनिंग कमेटी ने सदस्यता लेने वालों के लिए मापदंड तय किए हैं। कांग्रेस में परिवारवाद की गारंटी : वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा घोषित कमेटियों पर तंज कसते हुए कहा कि ये कमेटियां दिखाती हैं कि परिवारवाद की गारंटी है। यह भी स्पष्ट है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ चोट कर दी। वह अपने बेटे नकुल नाथ को तो कमेटी में ले आए लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे को मौका नहीं दिया। मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लेने की प्रक्रिया में पार्टी के आर्थिक और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ ही युवा एवं महिला मोर्चा को भी लगाया जाएगा।
घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी भाजपा
विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में जुटी भाजपा ने ऐलान किया है कि जनआकांक्षाएं शामिल करने सीधे जनता से सुझाव लिए जाएंगे। मंडलों में पेटियां रखी जाएंगी जिनमें लोग सुझाव दे सकेंगे। प्रबुद्धजन और विभिन्न विषय विशेषज्ञों के पास वरिष्ठ नेता स्वयं जाकर राय- मशविरा करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी राय मांगी जाएगी। घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, घोषणा समिति अध्यक्ष जयंत मलैया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम समाज के सभी वर्गों के पास जाकर उनकी अपेक्षाएं और सुझाव पूछेंगे। वेबसाइट और वाट्सएप के माध्यम से भी लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।